Thursday, May 16, 2024
Follow us on
-
हिमाचल

विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक से बनेंगी भोरंज की सड़केंः सुरेश कुमार 

-
रजनीश शर्मा। | April 29, 2024 06:44 PM
 
 
हमीरपुर, 
 
भोरंज विधानसभा क्षेत्र की दो मुख्य सड़कें विश्वस्तरीय एफडीआर तकनीक से बनेगी ।इनमें से बस्सी भरेडी तताहर व वडार केहरवीं झनिककर सड़कें प्रमुख हैं। भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भोरंज में सड़कों के विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें पुरानी सड़कों को चौड़ा करने तथा नई सड़कों का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि भोरंज में 43 ग्रामीण सड़कों व एंबुलेंस मार्गों का निर्माण किया जा रहा है।साथ ही पुरानी सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है।सुरेश कुमार ने बताया है कि केहरवी बस्सी सुलगवान और पट्टा तरकवाडी अवाहदेवी सड़कों को डवल लेन करने का कार्य आरंभ किया जा चुका है ।विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों को विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक  के अनुसार बनाया जा रहा है।इस तकनीक में अधुनिक मशीनों का उपयोग करते हुए सड़क से निकाली गई सामग्री को दोबारा रिसाइकल करके उपयोग में किया जाता है।हमीरपुर जिला में इस तकनीक से बनने वाली ये पहली सड़कें हैं। सुरेश कुमार ने बताया कि भोरंज में सड़कों के विस्तार करने का कार्य किया जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्रों में माँग के आधार पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।यानी जहाँ पर भूमि दस्तावेज़ों सहित सड़क की माँग होगी वहाँ तुरंत सड़क का निर्माण कर दिया जाएगा । सुरेश कुमार ने बताया कि बस्सी बजार व अवाहदेवी में रिंगरोड का निर्माण किया जाना उनकी प्राथमिकताओं में है।इसी तरह चंदरूही से जाहू नई सड़क का निर्माण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
जो बिकाऊ होगा.वो जनता का कभी भी नहीं होगा :  राजीव राणा  जनता के आगे दो ऑप्शन , बिकाऊ या  फिर टिकाऊ : कैप्टन रणजीत  राज्यपाल ने आईएफएस प्रोबेशनर्स के साथ संवाद किया मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने रायबरेली में राहुल गांधी के लिए मांगे वोट झुग्गियों में अग्निसुरक्षा एवं कानूनी अनुपालना पर कार्यशाला आयोजित निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक ने अधिकारियों से ली चुनाव प्रबंधों की जानकारी मंगलेट के आने से शिमला और हिमाचल में प्रदेश भाजपा को मजबूती मिलेगी : जयराम ठाकुर मानव शृंखला बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव प्रबंधों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से की चर्चा सामान्य पर्यवेक्षक ने गगरेट और बंगाणा में अधिकारियों से ली चुनाव प्रबंधों की जानकारी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
-
-
Total Visitor : 1,65,14,895
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy